चाकसू। विधानसभा चुनाव मे भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले विधायक रामावतार बैरवा ने रविवार को चाकसू कस्बे के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए नीलकंठ महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर धन्यवाद यात्रा निकाली। भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ एक खुले वाहन में सवार विधायक एवं दूसरे वाहन में विधायक पत्नी ने सभी मतदाताओं का करबद्ध अभिवादन करते हुए व आभार जताते हुए यात्रा पूरी की। लोगों ने अपने संस्थानों के बाहर स्वागत द्वार बनाकर माला एवं साफा पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए अपने लाडले विधायक का जबरदस्त स्वागत किया।
आभार यात्रा के साथ भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा महिला शक्ति एवं युवा शक्ति भाजपा के समर्थन में नारे लगाते शोभा बढ़ा रहे थे, वहीं एक खुले वाहन में अलगोजा पार्टी के साथ नाचने गाते कलाकार आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। विधायक का सभी समाज, समुदाय एवं वर्गों के लोगों ने तहेदिल से स्वागत सम्मान किया। विधायक रामावतार बैरवा ने सभी मतदाताओं के प्रति सहयोग एवं अभूतपूर्व समर्थन के लिए विनम्रतापूर्वक नमन करते हुए धन्यवाद दिया।