डीग के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह गोदारा पहुंचे चाकसू, पत्रकारों और स्कूली बच्चों से हुए रूबरू 

0
44

चाकसू। एक निजी कार्य के चलते डीग के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह गोदारा चाकसू पहुंचे और कस्बे के निमोडिया रोड स्थित अपनत्व फ्यूचर जॉन एकेडमी में पत्रकारों और विद्यालय के बच्चों से रूबरू हुए। इस दौरान एडीएम रणजीत सिंह गोदारा ने क्षेत्र के हालात जाने। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। समाज में फैल रही कुरीतियों, भूत प्रेत एवं अंधविश्वास पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की और इनसे दूर रहने की बात कही। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए चाकसू में पद स्थापना के दौरान अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया। पत्रकारों से मुलाकात के बाद एडीएम गोदारा आठवीं कक्षा के बच्चों के बीच पहुंचे। जहां बच्चों ने तालियां बजाकर अतिरिक्त कलेक्टर साहब का स्वागत किया। अतिरिक्त कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं। इस पर किसी ने डॉक्टर तो किसी ने कलेक्टर बनने की इच्छा जताई। इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर गोदारा ने बच्चों को समाज को कुछ देने का संदेश लेकर किसी भी फील्ड में जाने का लक्ष्य दिया और अंधविश्वास से दूर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक सुरज्ञान सिंह राजावत, प्रबंधक भवानी सिंह चौहान ने एडीएम गोदारा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बता दें कि रणजीत सिंह गोदारा पूर्व में चाकसू एसडीएम पद पर रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here