चाकसू। राजस्थान के पूर्व मंत्री व बारां के छबड़ा से नवनिर्वाचित विधायक प्रतापसिंह सिंघवी टोंक रोड स्थित रामाज रिसोर्ट पहुंचे जहाँ उनका माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। रामाज रिसोर्ट के ऑनर मोहित टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ उनके पुत्र हर्ष और माताजी भी मौजूद रही। विधायक सिंघवी ने परिवार सहित पूरे रिसोर्ट की विजिट की और रिसोर्ट पर भोजन किया और यहाँ बने भोजन, शुद्धता व स्टॉफ की मेहमान नवाजी की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही रामाज का जो नया रिसोर्ट बन रहा है उसके लिए टेलर को शुभकामनायें दी। इस दौरान
बद्रीनारायण चौधरी, सुरेंद्र चौधरी,दयाराम, मायाराम, हेमराज, रामेश्वर, रमेश, बजरंग लाल चौधरी आदि मौजूद रहे।