चाकसू। जब तक पत्रकार निहित स्वार्थों एवं गुटबाजी को त्याग कर सामुहिक रूप से संघर्ष नहीं करेंगे उनका हित, मान-सम्मान एवं स्वाभिमान आहत होता रहेगा। जब तक सभी पत्रकार बंधु संगठित होकर अपने आपको मजबूत नहीं करेंगे, लड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे तब तक शोषण होता ही रहेगा। प्रदेश स्तर पर पत्रकारों के हितों के लिए ‘जार’ पत्रकारों का एक ऐसा सबसे पुराना एवं सक्रिय संगठन है जो एक ट्रेड यूनियन की तरह पत्रकार हितों के लिए लड़ता आ रहा है, उसको मजबूत करो फिर अपने हितों के लिए संघर्ष करो आपकी जीत निश्चित है। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हरि वल्लभ मेघवाल रविवार को चाकसू मे जार की उप शाखा चाकसू के पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे।
चाकसू के मनौहरा तालाब किनारे स्थित वीर तेजाजी मन्दिर प्रांगण मे उप शाखा चाकसू के पत्रकारों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शाखा चाकसू अध्यक्ष रूपनारायण सांवरिया ने की। कार्यक्रम मे जार के प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि वे चाकसू सहित सभी ग्रामीण पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष हेतु सदेव तत्पर है, किसी भी प्रकार की परेशानी हो पत्रकार साथियों के लिए उनके द्वार खुले हुए है। जार जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि संगठन मे शक्ति है, मिलकर चले, जनहित के मुद्दे अपनी लेखनी के माध्यम से उठाते रहे। इससे पूर्व चाकसू उप शाखा के संरक्षक ओम शंकर गोस्वामी, आमीन खान, गिरिराज शर्मा, रामस्वरूप सेन, लक्ष्मण सेनी, फखरूद्दीन खान ,मुकुट शर्मा, स्वतंत्र लेखिका रमा शर्मा, रामअवतार सेनी, मोनू खंडेलवाल, नवरत्न सैनी सहित अन्य पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संगठित रहते हुए जनता की सेवा करते रहने का संकल्प दोहराया। इससे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश के पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया। महामंत्री रामस्वरूप सैन ने जार उप शाखा के दो वर्ष पूरे होने पर दो साल के क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आगामी वर्ष की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक सरोकार के कार्यों जैसे पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण, जनहित के लिए समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान करवाने की समयबद्ध योजना, जनप्रतिनिधियों से मिलकर पत्रकारों के हितों की चर्चा आदि मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का संकल्प दोहराया। पास ही भगवान गोपीनाथ के दर्शन लाभ लेते हुए विद्वान कथावाचक पंडित अमिताचार्य जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। सामुहिक सहभोज के साथ अतिथियों को विदाई दी गई।