चाकसू । अग्रवाल समाज चौरासी के संरक्षक हुकुमचन्द प्रेसवालो के निर्देशानुसार व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सुराशाही एवं राष्ट्रीय मंत्री विनोद जैन नेवटा की अनुशंसा से अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय संघी ने कस्बे के युवा समाजसेवी विक्रम कुमार गर्ग को केंद्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर नियुक्त किया। गौरतलब है कि गर्ग कस्बे के जानेमाने समाजसेवी है एवं इनमें समाज सेवा का जबरदस्त जुनून है इनकी नियुक्ति इनके द्वारा किये गए विभिन्न सामाजिक कार्यों, समाज के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव को देखते हुए की गई है ।
इस अवसर पर गर्ग ने कहा कि युवा परिषद् अग्रवाल समाज चौरासी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए हुए केन्द्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में जो नवीन दायित्व दिया है मै उसका पुर्ण निष्ठा,लगन व ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। गर्ग की नियुक्ति का समाचार सुनकर समाज में हर्ष और खुशी का वातावरण बन गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेंद्र जैन पराना, पूर्व प्रधान सुकुमाल झंडा, अग्रवाल समाज चाकसू के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, श्री अग्रसेन नवयुवक मंडल चाकसू के अध्यक्ष सोनू गोयल, मंत्री वीरेंद्र बिंदल, दिनेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, पंकज अग्रवाल, निहाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल, भागचन्द बिन्दल, तुलसी नारायण गर्ग, सहित अनेकों समाज बंधुओं ने गर्ग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।