महंगाई राहत कैंप में एक ही व्यक्ति को मिला पूरी योजनाओं का लाभ

0
29

चाकसू। राजकीय उप जिला चिकित्सालय में दिनांक 24 अप्रेल से 30 जून तक स्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन स्थाई कैंपों में राजस्थान के किसी भी क्षेत्र का स्थानीय निवासी विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर लाभान्वित हो सकता है। आमजन इन योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ ले रहा है एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के प्रति आभार व्यक्त कर रहा हैं। अतिरिक्त कैंप प्रभारी अशोक तंवर (एसीबीईओ) ने बताया कि कैंप के दौरान ज्यादातर महिलाएं इन योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ ले रही है और अब तक करीबन 1967 व्यक्ति उप जिला अस्पताल स्थाई महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं।  कैंप में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय से आर.वाई.एम राहुल गुप्ता ने बताया कि रंगलाल गुर्जर पुत्र कौशल्या देवी निवासी ग्राम थुणी रामलक्ष्मणपुरा, ग्राम पंचायत छांदेल कला ने उप जिला अस्पताल में कैंप प्रारंभ होने से अब तक प्रथम लाभार्थी के रूप में राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 योजनाओं मे से पूरी 9 योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है। जिसमें न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा व दुर्घटना बीमा योजना, फ्री अन्नपूर्णा राशन योजना, मनरेगा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, 100 यूनिट घरेलू उपभोक्ता बिजली फ्री योजना, 2000 यूनिट किसान उपभोक्ता बिजली फ्री योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर गारंटी कार्ड प्राप्त किया। इस दौरान अतिरिक्त कैंप प्रभारी(पीएमओ) ऋतुराज मीणा, कंप्यूटर अनुदेशक लोकेश चौधरी व मनोज चौधरी, कंप्यूटर ऑपरेटर टीकम प्रजापत व श्याम सैनी, नगर पालिका से सत्यनारायण शर्मा, वॉलिंटियर मोहम्मद इमरान, शबाना, असमा, जीतू राणा एवं चिकित्सक टीम सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here