अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में आगामी 11 जून 2023 रविवार को आदिनाथ वाटिका राजपुरा रोड केकड़ी में होने वाले 22 वें जैन अग्रवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के क्रम में श्री अग्रसेन नवयुवक मंडल अग्रवाल समाज चाकसू द्वारा तीन जोड़ो की गोद-भराई का कार्यक्रम भगवान पदमप्रभु की अतिशय व पावन धरा बाड़ा पदमपुरा में संपन्न हुआ। विवाह सम्मेलन की जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज चौरासी के विक्रम गर्ग चाकसू ने बताया की केकड़ी में आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन ऐतिहासिक व अभूतपूर्व होगा। जिसमें दो दिवसीय भव्य व मंगलमय कार्यक्रम होंगे। 10 जून को हल्दी मेहंदी व महिला संगीत का कार्यक्रम रंग बिरंगी रोशनी व मधुर स्वर लहरियों के बीच संपन्न होगा। 11 जून को हाथी,घोड़े, ऊंट, बग्गी लवाजमा बैंड बाजे के साथ वर वधु की भव्य बिंदोरी निकाली जाएगी जिस पर विभिन्न स्थानों पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार म्यूजिकल फेरों के साथ संपन्न होगा सभी जोड़ों को भामाशाहो द्वारा विभिन्न आकर्षक उपहार प्रदान कीये जाएंगे। कार्यक्रम में सोनू गोयल, एडवोकेट अनिल सिंहल, दिलीप गुप्ता, संजय अग्रवाल, दिनेश बिंदल, अनिल पोद्दार, विरेंद्र बिंदल, बनवारी बिंदल सहित समाजबंधु सम्मिलित हुए। साथ ही इस अवसर पर अग्रवाल समाज चौरासी के पदाधिकारी मंत्री विनोद जैन नेवटा, गणेश संयोजक विवाह संयोग ग्रुप, नमित जैन महामंत्री अग्रवाल युवा परिषद, विमल सांवर, जीतू लांबा भी पधारे जिनका माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। गोद भराई के कार्यक्रम में सभी पक्षों ने एक दूसरे को शगुन के तौर पर फल मिठाई कपड़े आदि भेंट किए। नवयुवक मंडल द्वारा तीनों जोड़ों को उपहार भी भेंट किया गया।