चाकसू – महंगाई राहत शिविर मे पहुंची राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, व्यवस्थाओ का लिया जायजा

0
30

चाकसू। कस्बे मे संचालित महंगाई राहत शिविर मे आज राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने अचानक पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उनके साथ चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोंलकी ,उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नगेंद्र पांचाल सहित स्थानीय आला प्रशासन उपस्थित था। आयोग अध्यक्ष ने नगरपालिका, पंचायत समिति व उप जिला अस्पताल मे संचालित महंगाई राहत कैंप का निरिक्षण किया। आयोग अध्यक्ष ने शिविर मे मौजूद लोगों को मंहगाई राहत कैंप व सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही कहा कि महंगाई के नाम पर सत्ता मैं आई भाजपा की केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम 400 से 1200 रूपये तक कर दिये है जबकि कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर को सिर पर लेकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली भाजपा की नेत्रियां गायब हो गई है। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम पर लोगों को गैस सिलेंडर तो बांट दिए लेकिन दाम इतने बढ़ा दिया कि लोगों ने सिलेंडरों को अपनी छतों पर रख दिया है बढ़ते हुए गैस के दामों को लेकर राजस्थान सरकार अब 76 लाख परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देकर महंगाई से राहत देने का काम कर रही है।
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा ने कहा की कैंप के द्वारा आमजन इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा रहा है और राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने टोकन कटने से लेकर कंप्यूटर पर रजिस्ट्रेशन करने तत्पश्चात गारंटी कार्ड लाभार्थी को प्रदान करने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। अतिरिक्त कैंप प्रभारी ऋतुराज मीणा (पीएमओ) ने बताया कि कैंप के दौरान ज्यादातर महिलाएं योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ ले रही है और प्रतिदिन 250 से 300 के मध्य चाकसू उप जिला अस्पताल स्थाई शिविर मे रजिस्ट्रेशन करवा कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रही है। आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने उपस्थित लाभार्थियों को अपने हाथों से गारंटी कार्ड वितरण किए। इस दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरतलाल मीणा, ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय से RYM राहुल गुप्ता, कंप्यूटर अनुदेशक लोकेश चौधरी व मनोज चौधरी, कंप्यूटर ऑपरेटर टीकम प्रजापत व श्याम सैनी, नगर पालिका से राजू शर्मा, चिकित्सक टीम, पुलिस प्रशासन सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here