गणेशपुरी धाम में जन सहयोग से ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर का होगा निर्माण

0
38

चाकसू। कस्बे के टोंक रोड स्थित गणेशपुरीधाम में जन सहयोग से ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण होगा। सुमेर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेशपुरीधाम प्रांगण में भोलेनाथ ऋणमुक्तेश्वर महादेव के भव्य मन्दिर निर्माण कार्य महन्त राजेन्द्रपुरी महाराज के सानिध्य में मंदिर निर्माण समिति द्वारा आगामी 17 मई को भूमिपूजन व शिलान्यास के साथ प्रारम्भ होगा। इस पुनीत कार्य के दौरान बडी संख्या में संत महात्मा मौजूद रहेंगे जो भक्तगणो को अपना आशीर्वचन भी प्रदान करेंगे।
इस मौके पर महंत राजेंद्रपुरी महाराज ने मंदिर निर्माण के पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समस्त संतगण व भामाशाहों द्वारा किया जाएगा। मान्यता अनुसार मंदिर में भगवान शिव की पूजा और दर्शन करने से पितृ ऋण, देव ऋण और गुरु ऋण से मुक्ति मिलती है।आज लोग धर्म संस्कृति से दूर होते जा रहे है और मोबाइल संस्कृति के पीछे पड़े हैं जो परिवार के विनाश का कारण बन रहा हैं। लोगों में जागरूकता लाने के लिए गणेश पुरी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को हिंदू धर्म के संस्कार और संस्कृति का ज्ञान कराया जाता है और श्रद्धालुओं को धर्म के अनुसार आचरण करने का आह्वान किया जाता है। इस मौके पर सुमेर सिंह शेखावत, अनिल कुमार पारीक, एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत, महेश शर्मा, ओम प्रकाश साहू, मनोज अग्रवाल सहित कई आमजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here