चाकसू। नगर पालिका चाकसू के चेयरमैन कमलेश बैरवा का निर्वाचन रद्द। चेयरमैन कमलेश बैरवा पर तथ्यो को छुपाकर चुनाव लडने का है मामला, ठेकेदार रहते हुए जीता था बैरवा ने चेयरमैन का चुनाव। अब नगर पालिका चेयरमैन के पद के लिए दोबारा होगा चुनाव। डिस्ट्रीक्ट जज जयपुर मैट्रो प्रथम की कोर्ट ने सुनाया फैसला।