चतुर्भुजपुरा। सैन समाज परगना चाकसू के चतुर्भुजपुरा गांव मे समाज द्वारा निर्मित शिव पंचायत मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के भामाशाहो द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार हेतु जो चंदा राशि दी गई उसका विवरण व खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा जीर्णोद्धार के कार्य को गति देने हेतु शिव पंचायत मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया। समिति मे तेजराम सैन को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कालूराम सैन, महासचिव सीताराम सैन, गोपाल सैन को कोषाध्यक्ष, श्रवन सैन, बंशी सैन, श्योजीराम सैन, नारायण सैन, लालाराम सैन को सालाहकार बनाया गया। इस अवसर पर परगना अध्यक्ष रामकिशोर डिडावता, कैलाश बासड़ी, सूरज हिंगोनिया, गोविन्दनारायण रेनवाल, राजू खेड़ा, खबर मुद्दे की समाचार पत्र के संपादक रामस्वरूप सैन, रामपाल चतुर्भुजपुरा, गोपाल करेड़ा, बजरंग भोज्याडा, शंकर ठीकरिया, लालाराम डाबिच आदि मौजूद रहे।