जयपुर। पिछले दो दिनो से प्रदेश में मौसम का रंग एक बार फिर बदल गया है। कई क्षेत्रो में तेज हवाओं के साथ हल्की व तेज बारिश की सूचना है। इस बीच शुक्रवार को मौसम विभाग ने राजस्थान में कुछ स्थानों पर तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में आंधी, तेज हवा और कहीं-कहीं
ओलावृष्टि होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि इसका प्रभाव एक अप्रैल से समाप्त हो जाएगा और एक-दो अप्रैल को मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि 3 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर संभाग और शेखावाटी अंचल के कुछ हिस्सों में एक बार फिर से आंधी, तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना है।