चाकसू। सैन समाज परगना चाकसू के दत्तवास थप्पा मे 4 नवम्बर 2022 देव उठनी एकादशी पर आयोजित हुए पंचम सामूहिक विवाह सम्मलेन के सकुशल व निर्विघ्न पूर्ण होने के पश्चात विवाह सम्मलेन समिति व समाज द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की विदाई का कार्यक्रम सम्मलेन स्थल करेड़ा बुजुर्ग मे आयोजित किया गया। इस दौरान सबसे पहले विवाह समिति के अध्यक्ष कैलाश बासड़ी द्वारा पधारे हुए समाज बंधुओ का अभिनन्दन किया गया और सम्मलेन मे समाज द्वारा जो सहयोग दिया गया उसके लिए सभी का आभार जताया। इसके बाद सम्मलेन समिति के कोषाध्यक्ष रमेश हरभावता ने सम्मलेन के दौरान हुए आय व्यय का लेखा जोखा मौजूद समाज बंधुओ के सामने प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सम्मलेन मे हुई बचत से करेड़ा मे निर्माणाधीन शिवालय के खर्चे का भी ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विवाह समिति द्वारा परगने के बाहर से पधारे समाज के अतिथियो, सम्मलेन मे बढ़ चढ़ कर सहयोग करने वाले भामाशाहो व दिन रात मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओ का माला व साफा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत अभिवादन किया गया। कार्यक्रम मे सम्मलेन के सभी नव दम्पतियों का भी स्वागत किया गया और उन्हें सभी के द्वारासुखी गृहस्थी जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया गया। इसके बाद अंत मे सामूहिक भोज मे सभी लोगो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान परगने के परगना अध्यक्ष रामकिशोर डिडावता, लक्ष्मीनारायण नरासिंगपुरा, पूर्व सम्मलेन अध्यक्ष सूरज हिंगोनिया, खबर मुद्दे की समाचार पत्र के संपादक रामस्वरूप सैन, द्वारका कौथुन, शिवदयाल झिलाई, राजू खेड़ा, लालचंद चाकसू, मुकेश करेड़ा, द्वारका करेड़ा, लालचंद करेड़ा, गिरिराज करेड़ा, पूरण करेड़ा, विनोद करेल, सैन समाज उत्थान समिति टोंक के जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन सिसोलाव, उत्थान समिति के निवाई तहसील अध्यक्ष प्रेम कुमार नटवाड़ा, मानव सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश डूंगरी, गौरी शंकर सामाजिक विवाह सम्मलेन समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या मे समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।