विधायक बैरवा ने तलवार भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष पुनिया का किया स्वागत

0
25

चाकसू। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को एक दिवसीय भरतपुर दौरे पर रहे इस दौरान जयपुर से भरतपुर जाते समय पूर्व संसदीय सचिव व चाकसू विधानसभा के पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का माला व साफा पहनाकर कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को तलवार भी भेंट की।
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और 2023 में राजस्थान प्रदेश में भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प दिलवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और उनकी गलत नीतियों का विरोध किया है। लेकिन अभी भी पीछा नहीं छोड़ना है। जब तक हम इस सरकार को भगा नहीं देंगे तब तक चैन से नहीं बैठना है। इस दौरान भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अर्जुन सिंह हिंगोनिया, सरदार सुरेंद्र सिंह, गणपत पुनिया, कजोड चौधरी शंकर जांगिड़,मदन आकोड़िया, विक्रम सिंग तमड़िया, सुरेन्द्र बैरवा, प्रभु चौधरी, दुर्गशंकर पहाड़िया, जय नारायण पटवारी, श्रीराम दयापुरा कोटखावदा प्रधान प्रह्लाद मीना, आकोड़िया सरपंच अर्जुन मीना, जितेंद्र व्यास, राजेंद्र गोस्वामी, चेतराम सेनी सहित चाकसु भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here