पंचम सामूहिक विवाह सम्मलेन को लेकर सैन समाज ने श्री गणेश जी को दिया निमंत्रण

0
38

चाकसू। सैन समाज परगना चाकसू के थप्पा दत्तवास मे आगामी 4 नवम्बर को देव उठनी एकादशी पर पंचम सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन होने जा रहा है। इसके चलते बुधवार को समाज बंधुओ ने प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज को न्योता दिया। इसके बाद जगत शिरोमणि सैन समाज मंदिर पर बैठक आयोजित कर आगे की रुपरेखा पर चर्चा की। सम्मलेन के अध्यक्ष कैलाश बासड़ी ने मौजूद लोगो से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हर समाज के लिए प्रेरणा का काम करते है और समाज मे व्याप्त दहेज़ प्रथा जैसी कुरुतिया दूर होती है। इस दौरान सूरज सैन, बाबूलाल सैन, बजरंगलाल सैन, रमेश सैन, पूरण सैन, मीठालाल सैन, दिनेश सैन, मुकेश सैन, रामस्वरूप सैन, सीताराम सैन, नवल सैन, मुरारी सैन, हनुमान सैन, द्वारका सैन, सुरेश सैन, गिर्राज सैन, रामोतार सैन, शम्भू सैन, चिरंजीलाल सैन, श्योंजीराम सैन, लालचंद सैन सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here