चाकसू। उपजिला अस्पताल चाकसू में एक निजि लैब संचालक ने अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकरलाल प्रजापत के साथ मारपीट करते हुए तलवार से काटने व जान से मारने की धमकी दे डाली। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद मौके पर बडी संख्या में भीड जमा हो गई और अस्पताल प्रभारी डॉ. रितुराज मीना सहित कई डॉक्टर वहॉ पहुॅचे। पीडित डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने मारपीट करने, गाली गलोच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए निजि लैब संचालक के खिलाफ चाकसू थाने मेे नामजद मामला दर्ज करवाया है। चाकसू थानाधिकारी यशवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया है जिसमें बताया गया कि डॉ. शंकरलाल अस्पताल के सामने बने क्लिनिक पर मरीजो को देख रहे थे, इसी दौरान खंडेलवाल डाइग्नोस्टिक के नाम से निजि लैब का संचालन करने वाला हंसराज गुुप्ता वहॉ आया और गाली गलोच करने लगा, लैब संचालक ने डॉ. शंकरलाल के साथ मारपीट करते हुए तलवार से काटने व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद डॉ. शंकरलाल जान बचाकर थाने पहुॅचे और आरोपी लैब संचालक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया। लैब संचालक द्वारा डॉ. शंकरलाल से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी की खबर फैलते ही थाने के बाहर बडी संख्या में लोगो का जमावडा लग गया और उपजिला अस्पताल में कार्यरत अस्पताल प्रभारी डॉ. रितुराज मीना, डॉ. हंसराज मीना, डॉ. कुलदीप मिश्रा सहित कई डॉक्टर थाने पहुॅच गये। आरोपी लैब संचालक घटना के बाद फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लैब संचालक हंसराज गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
कर मामले की जांच शुरु कर दी है।