कोराना की दूसरी लहर ने चाकसू उपखंड में दी दस्तक, दो दिन में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव

0
164

चाकसू। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जिन स्थानो पर कोरोना के मरीज नही मिल रहे थे वहॉ वापस से संक्रमण पैर पसारता जा रहा है। चाकसू उपखंड में भी विगत दो दिन में कस्बे सहित आसपास में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है। इन आंकडो में बडी बात यह है कि दो दिन में मिले आठ मरीजो में से चार मरीज चाकसू कस्बे में मिले है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि गुरुवार को चाकसू कस्बे में दो, पदमपुरा में तीन और आकोडिया में एक पॉजिटिव सामने आया था। वही शुक्रवार को कस्बे में दो लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें एक 21 वर्षीय प्रसूता भी शामिल है। डॉ. पंडित ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में अपने बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करे, भीडभाड वाली जगह जाने से बचे और परिवार का कोई भी सदस्य बीमार हो तो तुरन्त चिकित्सा परामर्श ले।
हमारी अपील – खबर मुद्दे की समाचार पत्र सभी पाठको से अपील करता है कि किसी भी तरह की लापरवाही ना करे, घर से बाहर जाते समय मुंह पर मास्क लगाकर निकले, सार्वजनिक जगह पर भीड ना करे और दो गज की दूरी बनाये रखे, खुद भी समझे, औरो को भी समझाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here