चाकसू। कस्बे के वार्ड नं. 35 मोडा की ढ़ाणी में रविवार रात एक घर में भीषण आग लगने से लाखो का माल जलकर
राख हो गया। आग का कारण ढीले पडे बिजली के तारो में शार्ट सर्किट होने को माना जा रहा है। वही घटना के बाद
दमकल के देर से पहुॅचने के कारण आग पर समय रहते काबू नही पाया जा सका। जिस घर में आगजनी की यह घटना
हुई उस घर में आगामी 15 मार्च को लडकी की शादी होने वाली थी। ऐसे में घर में शहनाई बजने से पहले ही अब वहॉ
चारो ओर राख का ढेर नजर आ रहा है।
15 मार्च को होनी थी बेटी की शादी – मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले पिडित रामपाल सैनी ने बताया
कि 15 मार्च को सबसे छोटी बेटी की शादी थी। शादी का समय नजदीक होने के चलते शादी का सामान खरीद कर घर
पर ले आये थे। रात के समय बाडे व झोपड़ियो में आग लगने से शादी के लिए खरीदे गये सोने-चांदी के गहने, कपड़े,
बिस्तर, नकदी सहित अनाज की बोरिया और अन्य सामान जलकर राख हो गये।
एक दर्जन से ज्यादा मवेशी झुलसे – हादसे में 15 बकरियां ओर एक गाय भी झुलस गई। आनन फानन में परिवार के
लोग बचाव के लिए आये तो वह भी आग की चपेट में आकर घायल हो गये जिन्हे ईलाज के लिए सेटेलाईट हॉस्पिटल
ले जाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। वही एक महिला की हालत गंभीर होने के
चलते जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
प्रशासनिक लापरवाही बनी बडी वजह – आगजनी की घटना में अपना सबकुछ गवाने वाले पिडित परिवार का आरोप
है कि मकानो के पास से विद्युत लाईन गुजर रही है जिसके तार ढीले होने से लटक रहे है। मामले से कई बार विद्युत
विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। विद्युत लाईन में अचानक हुए शार्ट
सर्किट की वजह से तार टूटकर नीचे गिर गया और उससे निकली आग की चिंगारी से यह भीषण हादसा हो गया।
पालिका प्रशासन की खुली पोल – वही पिडित परिवार का यह भी आरोप है कि सूचना के बावजूद नगरपालिका की
दमकल घटना स्थल पर देर से पहुॅची जिसके चलते आग पर समय रहते काबू नही पाया जा सका, वरना आगजनी की
यह घटना इतना विकराल रुप नही ले पाती। बता दे कि कुछ दिनो पूर्व खबर मुद्दे की समाचार पत्र द्वारा नगरपालिका
दमकल की खामी को प्रमुखता से उजागर किया गया था, लेकिन बावजूद इसके पालिका प्रशासन इस ओर उदासीन
बना रहा और दमकल समय पर राहत नही पहुॅचा सकी।
हादसे के बाद अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुॅचे पिडित के घर – घटना की जानकारी मिलते ही चाकसू उपखंड अधिकारी
राजेश मीना, तहसीलदार अजीत बुंदेला, पालिका अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र मीना, पालिका वाइस चेयरमेन सीताराम
गुर्जर, स्थानीय पार्षद ममता मीना, हनुमान सैनी, अवध शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद नागौरी पिडित के घर पहुॅचे और परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही स्थानीय पार्षद ममता मीना ने पिडित परिवार की मदद के लिए अपना हाथ बढाया। पार्षद द्वारा पिडित परिवार को खाद्य सामग्री,आटे के कट्टे, तेल, चाय, चीनी, दाल, मिर्च-मसाले आदि उपलब्ध करवाये गये।