चाकसू – तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे मे कोहल्या निवासी युवक की मौके पर मौत

0
41

चाकसू। एन एच 12 डाहर कट पर तेज रफ्तार कार व बाइक मे भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार कोहल्या निवासी सुरेन्द्र रेगर उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड दिया। मिली जानकारी अनुसार टक्कर के बाद बाइक उझलक दूर जा गिरी ओर चकनाचूर हो गई वही कार भी हाइवे से नीचे उतर गई। सूचना मिलते ही चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा मौके पर पहुचें। टोल एम्बुलेंस से डेड बॉडी को चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल लाया गया जहा डॉक्टर ने सुरेन्द्र के मृत होने की पुष्टि की। वही हादसे मे मृतक के पिता के घायल होने की भी सूचना है । बताया जा रहा है कि मृतक अपने पिता के साथ दवा लेकर बाइक से गांव लौट रहा था। इस दरमियान अचानक टोक से जयपुर की ओर तेज गति में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here