ये कैसी व्यवस्था – नगर पालिका दमकल से कर्मचारी नदारद, आगजनी हुई तो केसे मिलेगी राहत

0
32

चाकसू। नगर पालिका प्रशासन आम आदमी को राहत पहुचाने के लिये कितना सजग है इसकी बानगी गुरुवार को पालिका परिसर मे देखने को मिली। कस्बे मे आगजनी होने पर उसको समय रहते काबू करने के लिये पालिका मे एक दमकल है। लेकिन यह दमकल राहत पहुचाने के लिये है ऐसा इसे देखकर लगता नही है।
दमकल का कायदा है कि यह हमेशा निकास की ओर मुह करके खडी होनी चाहिये ओर उस पर कर्मचारी तेनात रहने चाहिये, ताकि आगजनी की घटना होने पर तुरंत राहत पहुचाई जा सके। लेकिन जब पालिका परिसर मे जाकर देखा गया तो दमकल निकास गेट से उल्टी दिशा मे खडी मिली। वही मौके पर कोई चालक या कर्मचारी भी मौजुद नही था। ऐसे मे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि अगर अचानक कोई आगजनी की घटना होती हैं तो पालिका दमकल कितनी राहत पहुचा सकती हैं । पालिका द्वारा एक ओर संसाधन बढाने व विकास के नाम पर हर साल करोडो रुपये का बजट पारित किया जाता है, वही दूसरी ओर जो संसाधन उप्लब्ध है उनका उपयोग कितना होता है यह आम आदमी के गले नही उतर रहा है। तस्वीरें बयां कर रही है कि जिस हालात में दमकल खड़ी है, आगजनी होने पर वहां से उसे निकालने में करीब आधा घंटे का समय व्यर्थ करना पड़ेगा। ऐसे में इतना लम्बा समय गुजरने के कारण आगजनी की घटना विकराल रूप ले सकती है ओर उप्लब्ध संसाधन बोने साबित हो सकते हैं । लेकिन इस ओर ना किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है ओर ना ही पालिका प्रशासन का। मौके पर जब दमकल चालक व कर्मचारियों की तलाश की गई तो काफी समय तक कोई भी नजर नहीं आया ऐसे में मिडिया को बिना जानकारी लिए बेरंग ही वहां से लौटना पडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here