कोटखावदा में सचिन पायलट की अगुवाई मे किसान महापंचायत, तैयारियां को दिया गया अंतिम रूप

0
69

चाकसू। केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में चाकसू विधानसभा के कोट खावदा में शुक्रवार आयोजित किसान महापंचायत में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस के जारी कार्यक्रमों की श्रंखला में यह महापंचायत आयोजित हो रही है। इस महापंचायत में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस विधायक व मंत्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहेंगे। चाकसू विधायक, किसान नेता शिवप्रताप हरसाना सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापंचायत को सफल बनाने में गुरुवार को सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया हैं। कार्यक्रम से जुड़े नेताओ की माने तो महापंचायत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर और आसपास के जिलों के कांग्रेस व समर्थित विधायक, कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसानों को आमंत्रित किया गया है। वही किसान नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण होगा। इसको लेकर गुरुवार देर रात तक भी चाकसू विधायक व कार्यकर्ता गांव-ढाणी जाकर भीड़ जुटाने के लिए क्षेत्र में पीले चांवल बांटकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होने एवं राजेश पायलट के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचने की अपील करते हुए नजर आये। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए यहां पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। चाकसू के कोटखावदा में आयोजित इस किसान महापंचायत में तकरीब 50 हजार से अधिक किसान लोगों के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here