सूने मकान को निशाना बना चोरी करने वाले को चाकसू पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब डेढ लाख रुपये का सामन किया जप्त, सरकारी नौकर होने के बावजूद नशे की लत ने बनाया चोर

0
159

चाकसू। चाकसू थाना पुलिस ने सूने मकानो में दिन में चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । गौरतलब है कि सावलिया निवासी मदन जाट ने 11 फरवरी को घर में हुई चोरी को लेकर चाकसू थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडित ने बताया कि दोपहर मे कमरे का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे करीब डेढ लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवर व 6000 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। इस पर पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण सुरेंद्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण के निर्देशन में चाकसू थाना अधिकारी बलवीर सिंह कस्वा के नेतृत्व में टीम गठित करके वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश शुरु की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी कुंज बिहारी पुत्र रामस्वरूप जाट निवासी करेड़ा बुजुर्ग थाना दत्तवास जिला टोंक को गिरफ्तार कर चोरी हुए सोने चांदी के जेवरातो को बरामद किया। थाना अधिकारी बलवीर सिंह कस्वा ने बताया कि आरोपी कुंज बिहारी जाट निवाई पंचायत समिति मे LDC है ओर स्मेक के नशे का आदी है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने अन्य स्थानों पर की गई चोरी की वारदातों को भी कबूल किया। गिरफ्तार कुंज बिहारी ने सांगानेर सदर थाना इलाके के गोविंदपुरा गांव के यादवों के मकान से एक सोने का बोरला, जोलया, टीका आदि तथा कोटखावदा इलाके के गरुड़वासी गांव मे शिवराज चौधरी के मकान से एक किलो चांदी के कड़े, एक चांदी का सिक्का एवं पायजेब चोरी करना कबूल किया। चाकसू थाना इलाके के बड़े बालाजी के सामने से एक मोटरसाइकिल को चुराना एवं सदर सांगानेर थाना इलाके की दुकानों से गैस सिलेंडर चुराना भी अभियुक्त ने स्वीकार किया है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्त मे आये आरोपी से चोरी व नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। ऐसे मे फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here