चाकसू । सैन समाज परगना चाकसू द्वारा टोंक रोड़ स्थित चम्पेश्वर महादेव मन्दिर पर पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे समाज के सेकड़ों लोगो ने पंगत प्रसादी गृहण की। इससे पूर्व भगवान चम्पेश्वर को हल्वा पकौड़ी का भोग लगाया गया। कार्यक्रम मे नगर पालिका प्रमुख सहित पार्षद शामिल हुए। इस दौरान समाज के अध्यक्ष मीठालाल सैन ने पालिका प्रमुख, मौजुद पार्षद व जनप्रतिनिधियो का माला व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। इसके बाद समाज अध्यक्ष व सैन समाज के गणमान्यो द्वारा मौजुद जनप्रतिनिधियो के सामने सैन समाज के लिये कस्बे मे छात्रावास की भूमि आवंटन की पुरजोर मांग रखी। जिस पर पालिका प्रमुख व बोर्ड मेंबरो ने जल्द ही मांग को पुर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शहजाद नागौरी, पार्षद वसिम खान, विक्रम साँवरिया, दयाराम कुन्डारा, ललिता देवी, रामप्यारी देवी, शौकीन गुर्जर, जुगल राजावत, तौसीफ खान, शहीद खान, सीताराम मांडवरिया, आसिफ खान, अम्जद खान, पवन साँवरिया सहित कई जनप्रतिनिधि मौजुद रहे। कार्यक्रम मे समाज के सत्यनारायण सैन, गोपाल सैन, बाबूलाल सैन, लक्ष्मण सैन, खबर मुद्दे की समाचार पत्र के हेड रामस्वरूप सैन, ब्रजमोहन सैन, बजरंग सैन, सूरज सैन, रामवतार सैन, रमेश सैन, प्रह्लाद सैन, अशोक सैन ने अपना योगदान दिया। इस दौरान बडी संख्या मे समाज के गणमान्य लोग मौजुद रहे।