चाकसू। अगर कोई अधिकारी ठान ले कि ड्यूटी के साथ ही अन्य कार्य भी उसकी जिम्मेदारी है तो कोई काम मुश्किल नही होता ओर किसी भी अच्छे काम के लिये समय निकाला जा सकता है । एक ओर जहाँ अधिकारी, कर्मचारी समय नही होने का बहाना बनाकर काम से जी चूराते है वही चाकसू थानाधिकारी बलबीर सिंह ने एक नई मिसाल पेश की है। चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जितने सजग है उतने ही थाना परिसर की साफसफाई ओर देखरेख को लेकर सक्रिय नजर आ रहे है। रविवार को थानाधिकारी बलवीर सिंह पुलिस जवानो के साथ फावडा उठाकर थाना परिसर की साफ सफाई करते नजर आये। इस दौरान थानाधिकारी के साथ पुलिस के जवानों ने थाना परिसर मे ऊगे कटीले बबूल व झाडियो को हटाकर साफ सफाई की। गौरतलब है कि थाना परिसर में पडे वर्षों पुराने जप्त वाहनों के कारण कई तरह की झाडिया व बबूल उग रहे थे। जिससे परिसर मे गदंगी फैली रहती थी। ऐसा नही की पूर्व के थानाधिकारीयो को यह गन्दगी नजर नही आई लेकिन इच्छा शक्ति के अभाव मे परिसर की स्वच्छता की ओर किसी ने ध्यान नही दिया। थानाधिकारी के नेतृत्व में चले सफाई अभियान के बाद थाना परिसर की तस्वीर बदली बदली सी नजर आने लगी है। इस दौरान थानाधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि ड्यूटी के साथ ही परिसर को साफ सुथरा रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। स्वच्छता के लिये किये गये श्रमदान से एक और जहाँ आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है वही दूसरी ओर सेहत के लिये भी फायदेमंद रहता है।