चाकसू। निवाई विधायक प्रशांत बैरवा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड पडी है। पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार जयपुर से निवाई जाते समय विधायक प्रशांत बैरवा का कांग्रेसजन, बैरवा समाज व कांग्रेस समर्थित लोगों द्वारा चाकसू टोल प्लाजा व निमोड़िया कट बाईपास पर पहुंचकर उनकी अगवानी की गई और साफा व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश कांग्रेस के नए महासचिव विधायक प्रशांत बैरवा का कोथून के पास स्थित रामा’ज रिसोर्ट पर भी भव्य स्वागत हुआ। जहां रिसोर्ट के मालिक मोहित कुमार, महावीर टेलर ने साफा बांधकर उनका स्वागत किया और गुलदस्ता भेंटकर महासचिव बनने पर बधाई दी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए महासचिव निवाई विधायक प्रशान्त बैरवा ने सुबह का नाश्ता रामा’ज रिसोर्ट में ही लिया। बैरवा ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ प्रदेश नेतृत्व हाईकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। बेरवा ने कहा कि प्रदेश का किसान, कमजोर गरीब परिवार, बुजुर्ग एवं नौजवान के हितों में पेंशन व बेरोजगारी भत्ता, चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्रों में, छात्र-छात्रा बालिका वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं चलाकर प्रदेश की सरकार विशेष काम कर रही है। जिसका प्रत्येक परिवार व हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने शहर व ब्लॉक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से एकजुटता की अपील की ओर कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए गुटबाजी खत्म करनी होगी। इस दौरान उनके स्वागत सत्कार की अगवानी में चाकसू, कोथून व निवाई से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।