चाकसू। कस्बा स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर पर भारतीय जनता पार्टी देहात की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने अटल जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हे याद किया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने अटल जी के जीवन सिद्धांतों पर चलने एवं देशप्रेम को अपनाने की बात कही। सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 6 राज्यों के अलग-अलग योजना के हितग्राही किसान भाइयों से संवाद किया। जिसमें देशभर के सभी विकास खण्डों पर किसान भाई उपस्थित हुए और ऑनलाइन प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की। सुशासन दिवस पर चर्चा करते हुए विधायक बैरवा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में पी एम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 18 हजार करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तानान्तरित किये है, जिससे किसानो को आर्थिक संबल मिला है। कार्यक्रम में चाकसू देहात मंडल अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर, देहात मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, चाकसू चेयरमैन प्रत्याशी व नवनिर्वाचित पार्षद विनोद राजोरिया, राजेन्द्र गोस्वामी, जिला आई टी सेल के देवेंद्र शर्मा, नारायण चौधरी, लल्लू बागड़ा, पन्नालाल राणा, ज्ञान चौधरी, विक्रम गर्ग, नंदकिशोर,बद्रीनारायण चौधरी, रामबाबू गोड़ीवाल एवम अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।