जल्द विकास की राह पकड़ेगा चाकसू – विधायक सोलंकी

0
32

चाकसू। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने चाकसू नगर के विकास को लेकर नगरपालिका चाकसू में अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान चाकसू में सफाई, रोड लाईट व टूटी सड़को के नवीनीकरण के लिए अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र मीना को निर्देशित किया। इसके साथ ही बैठक में बाजार की सड़को के नवीनीकरण, हर वार्ड में अलग-अलग सफाईकर्मी जिन पर एक अधिकारी की मॉनिटरिंग, सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, शहर का कचरा नाले या खाली जगह न डालकर कचरा डिपो में डालने, हर वार्ड के सफाई कर्मचारी के मोबाइल नम्बर वार्ड में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया। इन सभी कार्यों को इसी सप्ताह शुरू करके विकास के कार्याे को गति प्रदान करने की बात कही गई ताकि चाकसू नगरपालिका को आदर्श नगरपालिका बनाने का सपना पूरा हो सके। इसके साथ ही नगरपालिका में कई सालों से कार्य कर रहे अस्थाई कर्मचारी जो कि आज स्थाई हुए है उनको विधायक ने स्थाईकरण का प्रमाण पत्र सौपा व बधाई दी।
इसके बाद विधायक सोलंकी ने अधिकारियों के साथ कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जहां विकास कार्य किए जाने थे
वहॉ का मौका मुआयना किया। इस दौरान कृषि मंडी चेयरमैन हरीनारायण चौधरी, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, राजेंद्र गुर्जर, लल्लूलाल कुमावत, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र मीणा, युवा कांग्रेस के विक्रम सांवरिया, अवध शर्मा, राजेश अग्रवाल,रजत सांवरिया, डालूराम मीणा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here