जनता ने विकास की बागडोर संभलाई, उम्मीदों पर उतरेंगे खरा – नवनिर्वाचित सरपंच

0
29

चाकसू। पंचायत समिति चाकसू की 24 ग्राम पंचायतो में नव निर्वाचित सरपंच जनता के बीच जाकर जनता का आभार प्रकट करने में जुटे हुए है वही जनता भी अपने द्वारा चुने गये सरपंच का मान सम्मान करने में कोई कसर नही छोड रही है। हर ग्राम पंचायत में ग्रामीणो ने अपने नवनिर्वाचित सरपंच के लिए पलक पावडे बिछा रखे है। नवनिर्वाचित सरपंच भी जनता को उनके विश्वास पर खरा उतरने का आश्वासन दे रहे है। ग्राम पंचायतो के नवनिर्वाचित सरपंचो का कहना है कि चुनाव में जनता ने जीत दिलवाकर गांव के विकास की जो बागडोर संभलाई है उनकी इस उम्मीद पर खरा उतरना ही मुख्य ध्येय है। टूमलीकावास में नवनिर्वाचित सरपंच कन्हैयालाल शर्मा व उपसरपंच ललिता देवी का ग्रामीणो ने
आनन्दरामपुरा निवासी गोविन्द बागडा की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया। गिरधारीलालपुरा नवनिर्वाचित सरपंच शिवरानी लोधा का विजन डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर बृजपाल लोधा व ग्रामीणो द्वारा स्वागत किया गया। तामडिया के नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश चौधरी, निमोडिया सरपंच पलक जैन, डाहर सरपंच शंकरलाल बैरवा, बाडा पदमपुरा सरपंच अर्जुनलाल मीना, चंदलाई सरपंच अनिरुद्ध सिंह राजावत, बरखेडा सरपंच कृष्ण कुमार मीणा, काठावाला सरपंच शंकरलाल गुर्जर, आजमनगर सरपंच सीता चौधरी, करेडा खुर्द सरपंच आशा देवी, भोज्याडा सरपंच सुनीता नायक, टिगरिया सरपंच पूजा बैरवा, कुम्हारियावास सरपंच रुकमणी, कौथून सरपंच सोना देवी, तितरिया सरपंच पार्वती देवी, कादेडा सरपंच विमला देवी मीना, टूटोली सरपंच राधामोहन शर्मा, थली सरपंच भूरी देवी, शिवदासपुरा सरपंच उदयनारायण मीना का ग्रामीणो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वही कई नवनिर्वाचित सरपंचो ने विधायक वेदप्रकाश सोलंकी से भी उनके निवास पर जाकर मुलाकात की, जिस पर विधायक सोलंकी ने ग्राम पंचायत के विकास में पूरा सहयोग देने की बात कही। ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना से भी कई नवनिर्वाचित सरपंच मिले जिस पर मीना ने सभी को जीत की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here