जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण में सरपंच एवं पंच पद के लिए मतदान दिवस 6 अक्टूबर को कोटपूतली, जमवारामगढ एवं कोटखावदा पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में आकस्मिक कामगारों सहित सभी कामगारों को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।