चाकसू। शीतला माता के स्कूल प्रांगण में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं वैभव ग्लोबल लिमिटेड के सहयोग से चाकसू विधानसभा क्षेत्र के कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए एक माह का सूखा राशन के किटों का वितरण किया। गौरतलब है कि विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं वैभव ग्लोबल लिमिटेड के पदाधिकारियों से इस तरह की पहल के लिए वार्ता की थी, जिस पर अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं वैभव ग्लोबल लिमिटेड ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की मनसा के अनुसार हामी भर 17000 किट विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए उपलब्ध करवाएं। अक्षय पात्र फाउंडेशन और वैभव ग्लोबल लिमिटेड के सहयोग से शीतला माता विद्यालय प्रांगण में गरीब व जरूरत मंद लोग जिनके कोरोना कि वजह से रोजगार छीन गए है और जिनके बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ते है, ऐसे जरूरतमंद लोगो को 2 जून के खाने के लिए सूखी राशन सामग्री वितरण की। चाकसू विधानसभा क्षेत्र के लगभग 17000 विद्यार्थियों व उनके परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक सोलंकी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं वैभव ग्लोबल लिमिटेड का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम समन्वयक रघुपति दास, प्रबंधक राजेश कौशिक एवम् संत कुमार शर्मा व वैभव ग्लोबल लिमिटेड की ओर से जनरल मैनेजर एवं संस्था प्रतिनिधि कृष्ण चरण दास सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।