फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम 20 नवम्बर से, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी को

0
35

जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि 1 जनवरी 2021 की अर्हता के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आंशिक संषोधन किया गया है। संषोधित कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 20 नवम्बर को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएंगी। मतदाता सूचियों के सम्बन्धित विभाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक कर पठन करना एवं सत्यापन का कार्य 28 नवम्बर एवं 5 दिसम्बर को होगा। 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 11 जनवरी 2021 तक किया जा सकेगा। पूरक (सप्लीमेंट)  की तैयारी एवं मुद्रण 15 जनवरी तक होगा एवं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here