प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत हुए कई कार्यक्रम

0
47

चाकसू। भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह कार्यम के तहत गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक अनिल गुप्ता ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर खाल के बालाजी मंदिर पर दोपहर दो बजे से प्रधानमंत्री मोदी की लंबी एवं स्वस्थ आयु के लिए भजन सत्संग का आयोजन किया गया। उसके बाद मौजूद पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा केक सेरेमनी और 28 नए युवाओं को पार्टी में शामिल कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुनम यादव,
जिला कार्यकारिणी सदस्य हेमसिंह राठौड़, देहात मंडल अध्यक्ष भुणाराम गुर्जर, महामंत्री विक्रमसिंह तामडिया, ज्ञान चोधरी, प्रवक्ता पन्नालाल राणा, किसान मोर्चा के विधानसभा प्रभारी सरदार सुरेंद्रसिंह, आत्मनिर्भर भारत नगर संयोजक केदार शर्मा, जिला आईटी संयोजक देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ महामंत्री विनोद राजोरिया, सहसंयोजक विक्रम कुमार गर्ग,
राजेंद्र गोस्वामी, कैलाश गुर्जर, कृष्णबिहारी शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

वही भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चाकसू द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वार्ड नंबर 11 खारी गुर्जरों का मोहल्ला मे शंकर गुर्जर के द्वारा पौधारोपण करवाया गया, साथ ही वार्ड के सभी बुजुर्ग व्यक्तियों, युवाओं व बच्चों के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद वार्ड नंबर 29 में सुमन कुमावत द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक प्रत्याशी रामअवतार बैरवा, मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, पूर्व प्रधान जगदीश खींची, महामंत्री विनोद राजोरिया, नगर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, फूलचंद महावर, भवानी शंकर सैनी, गिरिराज संगत, आदर्श चंदेल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। गणेशपुरी धाम पर राजेंद्रपुरी जी महाराज एवं जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर के सानिध्य में 20 सितंबर को होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर एवं बेनर विमोचन किया गया। इस दौरान एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश टेपण, मुकुट रावत, सुरेश सैनी, मुकेश सैनी, आशीष वाल्मीकी, शंकर गुर्जर, मोहित अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी आईटी सेल रवि प्रकाश शर्मा
सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here