चाकसू। गुरुवार को पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत रिर्टनिंग अधिकारी पंचायत (एस.डी.एम.) चाकसू ओमप्रकाश सहारण ने मतदान केन्द्रों की आधारभूत व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पंचायत समिति चाकसू व कोटखावदा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर आवश्यक आधारभूत व्यवस्था करने, क्रिटिकल मतदान
केन्द्रों पर कानून व्यवस्था, डिप्लोयमेन्ट ऑफ फोर्स, मोबाईल पार्टी का प्रबंधन, रिर्जव पार्टी की व्यवस्था, आपसी समन्वय, धारा 107, 116 व 151 की पालना, रूट चार्ट एवं कोविड 19 के अन्तर्गत हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना आदि की समीक्षा की गई । इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एसीपी अर्जुन राम चौधरी, तहसीलदार चाकसू श्रीमती अस्मिता सिंह, तहसीलदार कोटखावदा मुकेश कुमार अग्रवाल, थानाधिकारी चाकसू
बृजमोहन कविया, शिवदासपुरा थानाधिकारी इन्द्राज मरोडिया, कोटखावदा थानाधिकारी हरिसिंह , पंचायत समिति चाकसू सहायक अभियन्ता गोपाल लाल जैन आदि उपस्थित थे।