शिवदासपुरा। थाना क्षेत्र में चंदलाई पुलिया के पास शिवम कॉलोनी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहॉ परिवार सहित ससुराल में रह रहे जंवाई ने सोमवार तडके अपनी पत्नी व सास की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने 15 वर्षीय व 13 वर्षीय पुत्र व 11 वर्षीय पुत्री को साथ लेकर चाकसू थाने
पहुॅच गया और अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया। सूचना मिलते ही एसीपी अर्जुनराम चौधरी व शिवदासपुरा थानाधिकारी इन्द्राज मरोडिया पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुॅचे और घटना स्थल का जायजा लिया, वही साक्ष्य जुटाने के लिए एफ एस एल टीम को मौके पर बुलाया गया जिसने मौके से साक्ष्य जुटाये। थानाधिकारी इन्द्राज मरोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या करने वाला कोट मोहल्ला चाकसू निवासी रामकिशन सैनी 39 हत्या के बाद अपने बच्चो के साथ चाकसू थाने पहुॅचा। इसके बाद चाकसू पुलिस रामकिशन को लेकर शिवदासपुरा थाने गई। रामकिशन ने बताया कि वह चंदलाई पुलिया के पास शिवम कॉलोनी में अपने ससुराल में परिवार सहित रहता है। देर रात उसने अपनी 35 वर्षीय पत्नी मन्जू व 62 वर्षीय सास गौरा देवी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है। घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने आरोपी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से पूछताछ जारी है। यह रहा हत्या का कारण:- प्रथम दृष्टया सामने आया है कि रामकिशन अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था वही वह सास के घर को बेचना चाहता था जिसका सास विरोध करती थी, ऐसे में उसने पत्नी व सास की निर्मम हत्या कर दी।