चाकसू। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंडल अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर के नेतृत्व में उपखंड
कार्यालय पर पहुॅच कर कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को ज्ञापन सौंपा गया है। देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में किसानों के साथ हर तरफ से शोषण हो रहा है।
विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया ‘अब होगा न्याय’ लेकिन न्याय करने की जगह राजस्थान की गहलोत सरकार पानी पीकर गरीब विरोधी निर्णय करके लोकसभा चुनाव की हार का जनता से बदला ले रही है। सरकार ने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी लेकिन आज भी सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक 22 लाख किसान कर्ज माफी के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं और इसकी एक फूटी कौड़ी भी राज्य सरकार माफ नहीं कर पाई है। सरकारी क्षेत्र से जुड़े लाखों किसानों का बीमा चहेती कंपनी से अनुबंध नहीं होने के कारण बंद हो गया। बिजली की वीसीआर, बढ़े हुए बिजली के बिल और खाद बीज में किसानों को काफी परेशानी छेलनी पड़ रही है। वहीं टिड्डीयों का हमला 1993 के बाद विगत 2 साल से राजस्थान में लगातार हो रहा है। पिछले साल 12 जिलो में 18 हजार करोड की फसल चौपट हो गई और अप्रैल माह में 32 जिलो में टिड्डियों के आक्रमण का दंश किसानो ने झेला है लेकिन सरकार ने कोई उचित कदम नही उठाया। कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर वेट की बढोतरी कर कोढ में खाज का काम किया है, साथ ही रोड सेस पर भी बढोतरी कर दी जिससे जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ गया है ऐसे में सरकार को वेट व सेस की बढी दरे तत्काल वापिस लेनी चाहिए। इसके साथ ही ज्ञापन द्वारा राजस्थान में बढते अपराध, अवैद्य बजरी खनन व उससे पनपे बजरी माफिया के आतंक, युवाओं की बेरोजगारी, संविदाकर्मियों को स्थाई नही करने, कोरोना कुप्रबंधन के चलते बढ रही मौतो सहित कई मुद्दो पर राज्य सरकार को घेरा है। इस दौरान मंडल महामंत्री विक्रम सिंह तामडिया, अमित निमोड़िया, जिला कार्य समिति सदस्य हेम सिंह राठौड,़ ज्ञान प्रकाश चौधरी, आईटी जिला संयोजक देवेंद्र शर्मा, सरदार सुरेंद्र सिंह प्रवक्ता पन्ना लाल राणा, आत्म निर्भर भारत संयोजक केदार शर्मा, राजेन्द्र गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वही नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी व चाकसू विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रामअवतार बैरवा के नेतृत्व में भी उपखंड अधिकारी को राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान जगदीश खिची, पूर्व राज्य मंत्री विकेश खोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित बाहेती, पूर्व पार्षद त्रिवेणी श्याम शर्मा, चेतराम सैनी, महामंत्री विनोद राजोरिया, रामबाबू गोडीवाल, राघव प्रकाश शर्मा, सुमन कुमावत, आई टी सेल विधानसभा प्रभारी रवि प्रकाश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।