चाकसू। थाना क्षेत्र के कौथून गांव में स्थित उदयेश्वर महादेव आश्रम के महन्त सतीश गिरी ने आश्रम पर आये एक ग्रामीण से मारपीट कर दी। मारपीट के बाद महन्त सतीश गिरी ने ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुॅचे और गंभीर रुप से घायल हुए 50 वर्षीय ग्रामीण रामनारायण मीना को जिला अस्पताल ले गये, जहॉ उसका उपचार जारी है। वारदात की सूचना पर चाकसू एसीपी अर्जुनराम चौधरी, थानाधिकारी चाकसू बृजमोहन कविया घटनास्थल पर पहुॅचे और मौका निरीक्षण कर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद आरोपी महन्त मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। जानकारी में यह भी सामने आया है कि पीड़ित ग्रामीण रामनारायण मीणा आश्रम पर महन्त के पास आता रहता है। फिलहाल पुलिस ने फरार हुए महन्त के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपी महन्त की तलाश शुरू कर दी है।