मझेवला में बघेरा हुआ पिंजरे मे कैद, देखे तस्वीरे

0
147

बौंली। ग्राम मझेवला मे लगातार 5-6 दिनों से वन्यजीव बघेरे के मूवमेन्ट होने से लोगो में दहशत हो गई। उपवन संरक्षक सवाई माधोपुर जयराम पाण्डेय एवं उपखण्ड अधिकारी बौंली राजेश मीना के आदेश पर ग्राम मझेवला खिचियों की ढाणी मे रणथम्भौर वाघ परियोजना सवाई माधोपुर से ओटोमेटीक पिंजरा मंगवाकर बघेरे को पकडने का प्रयास किया गया। बघेरे को पकडने के लिए पिंजरे में शिकार के लिए बकरे को बाँधा गया। लगातार दो दिनों के प्रयास के बाद शनिवार को अलसुबह करीबन 2.30 बजे पिंजरे मे बघेरा आ गया। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाघ परियोजना रणथम्भौर से रेस्क्यू वाहन मंगवा कर बघेरे को वन क्षेत्र मे छोड दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी बौली दशरथसिंह, वनपाल बौंली लक्ष्मीकान्त जैमन, वनरक्षक भूपेन्द्र जादौन,वनकर्मी प्रहलाद सिंह, केदार शर्मा, मोहन सैन, रामचरण बैरवा, शंकर सिंह, बद्री मीना सहित लडडू गुर्जर, नेनू गुर्जर, सलीम, कैलाश आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here