चाकसू उपखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में कस्बे में 7 तो उपखंड में सामने आये 19 मरीज

0
48

चाकसू। उपखंड में शनिवार को एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला। शनिवार को कस्बे के अगल – अलग वार्डो में सात कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से कस्बे के लोगो में भय व्याप्त हो गया वही प्रशासन की सांसे फूल गई। सेटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को वार्ड नं. 4 में 35 वर्षीय महिला व 36 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 9 में 45 वर्षीय व 35 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नं. 10 में 35 वर्षीय व्यक्ति व 38 वर्षीय महिला, व वार्ड नं. 16 में 59 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक दिन में कस्बे के 4 वार्डो में कोरोना मरीज सामने आने के चलते चिकित्सा विभाग के सामने भी सम्पर्क में आये लोगो की सेम्पलिंग करवाना चुनौती बन गई है। वही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि उपखंड के महादेवपुरा में 5, शिवदासपुरा में 2, पदमपुरा में 1, छान्देल में 1, टूमली का बास में 1, बापूगांव में 1 व कौथून में 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया है। सेटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. सौम्य पंडित का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजन सावधानी बरते। अनावश्यक घरो से बाहर ना निकले, बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे व भीडभाड वाली जगह पर जाने से बचे। खबर मुद्दे की समाचार पत्र भी अपने सभी पाठको से अपील करता है कि कोरोना संक्रमण से बचना है तो अपनी सुरक्षा अपने हाथ का पालन करना होगा। भीडभाड वाली जगह पर जाने से बचे, मास्क का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए नही बल्कि ईमानदारी से अपनी सुरक्षा के लिए करे, बार-बार साबुन से हाथ धोये और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here