कोरोना का कोहराम, चाकसू में दो दिन में हुई 2 लोगो की मौत, प्रशासन सुस्त

0
37

चाकसू। गुरुवार को चाकसू में कोरोना का कोहराम नजर आया। गुरुवार को जहाँ वार्ड 4 निवासी 63 वर्षिय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई, वही कस्बे के वार्ड 19 में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी। सेटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 19 में 26 वर्षिय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वार्ड 3 में भी 55 वर्षिय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। वार्ड 4 में अब तक 2 पॉजिटिव सामने आए हैं और दोनों पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। बुधवार को वार्ड निवासी 55 वर्षिय महिला की कोरोना से मौत हो गई वही गुरुवार को वार्ड के 63 वर्षिय व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई। दो दिन में 2 लोगो की कोरोना से मौत हो जाने के चलते वार्ड 4 के लोगो मे भय व्याप्त हो गया है, वही चिकित्सा विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। डॉ. प्रजापत ने बताया कि टीम द्वारा गुरुवार को 39 लोगो के सेम्पल लिए गए हैं जिनकी जाँच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि 2 मौत हो जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से अभी कोई विशेष कदम वार्ड 4 में नही उठाया गया है। बता दे कि 18 जून को पहला कोरोना मरीज सामने आने के बाद अब तक कोरोना से कस्बे में तीन मौत हो चुकी है। 18 जून को वार्ड 9 में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद अब वार्ड 4 में दो दिन में 2 लोगो की कोरोना से मौत हो जाने के चलते लोगो मे एक बार फिर कोरोना का ख़ौफ नजर आने लगा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन अब कोरोना को लेकर पहले जैसा गंभीर नजर नही आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here