चाकसू। चाकसू थाना पुलिस ने देशी कट्टा रखने के जुर्म में एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किये गये बदमाश से दो जिन्दा कारतूस व एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मनोज कुमार के निर्देश पर जिले में अपराधियों व बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण अवनिश कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू अर्जुनराम चौधरी के सुपर विजन में थानाधिकारी चाकसू बृजमोहन कविया व सीएसटी टीम के पुरुषोत्तम, कानि. बहादुरसिंह, कानि. राजेन्द्र, कानि. राहुल, कानि. ओमप्रकाश की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गश्त के दौरान मौहल्ला मोडापाडा, वार्ड नं. 18 चाकसू निवासी आरोपी गणेश सैनी उम्र 21 साल को निमोडिया रोड से आते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा 303 बोर, दो जिन्दा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।