चाकसू। जानकारी अनुसार शीतला डकाव पर बनी पुलिया को देर रात किसी वाहन ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे पुलिया की दीवार गिर गई। सुबह टूटी हुई पुलिया पर टायर के निशान दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त पुलिया से वाहन खाई में गिरने के अंदेशे के चलते सर्च अभियान चलाया। घटना का पता चलते ही मौके पर सैकडो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये जो अलग-अलग कयास लगाते नजर आये। हादसे की आशंका के चलते सिविल डिफेन्स व एसडीआरएफ की टीम के साथ ही स्थानीय गोताखोर करीब चार घंटे तक गहरे पानी में वाहन को ढूढने की मशक्कत करते रहे। इस दौरान सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहॅुचे और घटनाक्रम की जानकारी लेकर राहत कार्य में तेजी लाने के अधिकारियो को निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण,
तहसीलदार अस्मिता सिंह, थानाधिकारी बृजमोहन कविया पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर डटे रहे। इस दौरान पुलिया के दोनो तरफ से यातायात को रोक दिया गया। गौरतलब है कि बारिश का मौसम होने के चलते शीतला में बने डकाव में इस समय चादर चल रही है जिसके चलते पुलिया के नीचे करीब 15-20 फीट पानी भरा हुआ है। टूटी पुलिया के चलते हादसे का अंदेशा होना लाजमी भी था क्योकि पूर्व में भी इस पुलिया पर हादसो से कई लोगो की जान जा चुकी है और यह
खूनी पुलिया के नाम से मशहूर हो चुकी है। आखिरकार गोताखोरो को पानी में कुछ भी नही मिलने पर प्रशासन व स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग पुलिया की चौडाई बढाये जाने की चर्चा करते भी नजर आये।