विधायक सोलंकी के जन्मदिन पर चाकसू व कोटखावदा में रक्तदान शिविर आयोजित, 97 युनिट रक्त हुआ संग्रहित

0
34

चाकसू। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के जन्मदिन पर युवा शक्ति टीम वेद सोलंकी के द्वारा गणगौरी मैदान में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओ ने बढ चढकर हिस्सा लिया जिसके चलते 73 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के कहा कि चाकसू की जनता ने मुझे जो जनादेश दिया था उस जिम्मेदारी का एहसास मुझे हमेशा रहेगा। मेरी विधानसभा को आने वाले दिनों में विकास के पथ पर अग्रसर करना ही मेरा मुख्य ध्येय है। जन्मदिवस के अवसर पर विधायक सोलंकी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ गौशाला में गायो को हरा चारा खिलाया गया, चम्पेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपड किया गया व असहाय निर्धन परिवारों को कंबल वितरित किये गये। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, राजेन्द्र गुर्जर, जयकिशन नारोलिया, डा. रफीक पठान, पार्षद कविता गुर्जर ने विधायक सोलंकी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। शिविर में सारी व्यवस्थाओ को सुचारु रुप से निर्वाह करने में युवा शक्ति टीम वेदप्रकाश सोलंकी के विक्रम सांवरिया, सीताराम मण्डावरिया, इरफान खत्री, इरशाद नीलगर, मनोनित पार्षद हनुमान सैनी, राजेश अग्रवाल, कमलेश बेरवा, तौसिफ अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल चाकसू के प्रभारी डॉ. शंकर लाल प्रजापत, सरिता महरिया व फार्मासिस्ट ओम प्रकाश मीणा के द्वारा विधायक सोलंकी को माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएं दी गई। वही राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटखावदा पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितुराज मीणा व डॉ. रविन्द्र नारोलिया के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चाकसू विधायक सोलंकी को माला व साफा पहनाकर व केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई। इस दौरान रक्तदाताओं को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। रक्तदान शिविर में 24 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. रितुराज मीना ने भी रक्दान किया। इस दौरान डॉ. हनुमान, डॉ. बृजमोहन, कृषि मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, भरतलाल मीना रलावता, डालूराम मीना सहित बडी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सरकारी स्कूल में किया पौधारोपण:- टीम वेद सोलंकी रूपवास द्वारा विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के जन्म दिवस पर रूपवास सैकन्डरी स्कुल के प्राँगण मे पोधारोपण किया गया। इस दौरान ग्रामीणो ने एवं टीम वेद सोलंकी रूपवास ने विधायक व कृषि मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी का साफा व माला पहना कर स्वगत किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच जगदीश नारायण चौधरी, रतन लाल जाट, बाबुलाल जाट, रामकरण कस्वाँ, प्रहलाद जाट, विष्णु तिवाडी, सत्यनारायण तिवाडी, गणेश जोशी, गणेश दुब्बे, हनुमान जाट आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here