सावन बिता सूखा, भादो में हुई झमाझम

0
30

चाकसू। सावन के महिने में बारिश की बेरुखी के चलते हर कोई परेशान नजर आ रहा था और लोगो ने इस सीजन में बारिश की उम्मीद लगभग छोड ही दी थी। एक ओर सावन के महिने में छितराई बारिश से ही लोगो को संतोष करना पडा और उमस व गर्मी से परेशान रहना पडा वही भादो महिने में प्रदेश में कई जगह तेज बारिश का दौर जारी है ऐसे मे
लोगो ने राहत महसूस की है। मंगलवार को चाकसू में करीब 5.30 बजे आसमान में अचानक चारो ओर अंधेरा छा गया और काली घटाओ ने धरती को अपने आगोश में ले लिया। इसके बाद करीब छह बजे बारिश का दौर शुरु हुआ जो जल्द ही
मूसलाधार बारिश के रुप में बदल गया। अंधेरा हो जाने के कारण वाहन चालको को शाम को ही अपने वाहन की लाईटे जलाकर वाहन चलाना पडा। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश की झमाझम लगी रही जिसके चलते लोगो के चेहरे चमकने लगे और बारिश का जमकर मजा उठाया। वही लम्बे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानो को भी सीजन की इस तेज बारिश से राहत मिली है। फिलहाल बारिश का दौर थमा नही है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here