अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले के बाद अब टीवी अभिनेता और मॉडल समीर शर्मा कल रात मलाड वेस्ट में अपने आवास पर रसोई की छत से लटके मिले। एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है। शव की हालत को देखते हुए ऐसा शक है कि दो दिन पहले आत्महत्या से उनकी मौत हुई है। समीर शर्मा ने ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘ज्योति’, ‘वो रहने वाली महलों की’ ‘कहानी घर घर की’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘गीत हुई सबसे पराई’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर’ जैसे टीवी शोज में काम किया है।