कोटखावदा। चाकसू उपखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीज सामने आये है। एक साथ इतनी बडी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हडकंप मच गया और लोग सहम गये। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सैम्पलिंग करवाई गई थी जिसमें 7 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मिले मरीजो में जयपुर निवासी एक 34 वर्षीय अध्यापिका, तूंगा निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति, नरोत्तमपुरा निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, देहलाला निवासी 52 वर्षीय, 25 वर्षीय, 35 वर्षीय व्यक्ति व ठिकरिया मीणान् निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। चिकित्सा विभाग ने रिपोर्ट आने के बाद सम्पर्क में आये लोगो की
स्क्रिनिंग व जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है।
चाकसू में 13 लोगो के लिए सेम्पल:- इधर सेटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में गुरुवार को 13 लोगो के कोरोना जांच सेम्पल लिये गये है। इनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।