अयोध्या में राम जन्मभूमि के पुजारी सहित 14 सुरक्षाकर्मी संक्रमित

0
177

अयोध्या। 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है। बता दें कि राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर शिलान्यास समारोह से पहले सुरक्षा में तैनात 14 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल हैं। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा़ घनश्याम ने बताया कि 14 सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव पाए गये हैं। इनके संपर्क में जो भी लोग हैं उनकी भी जांच करायी जा रही है। कोरोना संक्रमित 14 पुलिसकमियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। मीडया रिपोर्ट्स के आधार पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास के भी पॉजिटिव होने की बातें सामने आ रही है। लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। श्रीराम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है। उनको होम क्वारंटीन कर दिया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चपंत राय ने लोगों से कार्यक्रम में शामिल न होने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here