प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी देने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन, चाकसू में 30 को

0
32
जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 की जानकारी देने एवं इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जयपुर जिले में कार्यरत बीमा कम्पनी द्वारा जिला, राजस्व, आर्थिक एवं सांख्यकी, कृषि विभाग के जिले में कार्यरत समस्त फील्ड स्तर के कार्मिक, अधिकारियों तथा बैंकर्स के लिए तहसीलवार एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि इन कार्यशालाओं में योजना की सम्पूर्ण जानकारी के साथ राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल संचालन की प्रक्रिया समझाई जाएगी। अब तक सांगानेर, फागी, दूदू एवं मौजमाबाद तहसीलों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है। नेहरा ने बताया कि गुरूवार, 30 जुलाई को चाकसू एवं कोटखावदा तहसील के लिए फसल बीमा कार्यशाला चाकसू के पंचायत समिति हॉल में प्रातः 11 बजे से होगी। जमवारामगढ तहसील में यह  कार्यशाला 5 अगस्त को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में होगी। बस्सी तहसील में 6 अगस्त को पंचायत समिति हॉल, बस्सी में, चौमूं तहसील के लिए 7 अगस्त को नगर पालिका सभागार चौमूं में इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किषनगढ रेनवाल के लिए 10 अगस्त को, शाहपुरा, विराटनगर में 11 अगस्त को, कोटपूतली, पावटा में 13 अगस्त को, फुलेरा में 14 अगस्त को सम्बन्धित पंचायत समिति हॉल में प्रातः 11 बजे से कार्यषालाएं होंगी। जयपुर एवं आमेर तहसील की कार्यशालाएं 17 अगस्त को जिला परिषद जयपुर में सम्पन्न होंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here