देसी घी में मिलावट व चोरी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

0
31

दूदू। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून को अमूल कंपनी के देसी घी से भरे टैंकर से चोरी व मिलावट करने वाले गिरोह का दूदू थाना पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया था। जिसमें बड़ी कार्रवाई के तहत 18000 लीटर देसी घी जिसकी बाजार कीमत लगभग 90,00000 रूपये है व एक ढाई हजार लीटर क्षमता का टैंकर जिसमें चुराया हुआ देसी घी व पाम ऑयल भरा हुआ था को जप्त कर गिरोह के कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। परन्तु सरगना फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसको दूदू थाना पुलिस ने अथक प्रयासों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि वृत्ताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव की टीम ने टैंकरों से घी चोरी व मिलावट करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सीताराम पुत्र भींवाराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी काबरों का बास पुलिस थाना रेनवाल जयपुर को एक माह के अथक प्रयासों से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस सरगना से सघन पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरगना की गिरफ़्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है इससे न केवल संगठित अपराधों पर रोकथाम लगेगी अपितु इस तरह का अपराध करने वालों के हौंसले भी पस्त होगें। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम:- सुरेश यादव थाना अधिकारी दूदू, भजनाराम उप निरीक्षक थाना दूदू,
बिजेन्द्र हेड कानि. सायबर सेल, सायरमल हैड कानि., दिनेश कानि, सांवरमल कानि., नरेन्द्र सिंह कानि.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here