चाकसू ब्लॉक परिवार कल्याण कार्यक्रम में जिला स्तर पर रहा प्रथम

0
83

चाकसू। शुक्रवार को विश्व जनसंख्या पखवाड़े के तहत जिला स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुरस्कार वितरण किया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक चाकसू ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत खंड में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत रूपाहेड़ी रही जिसे एक लाख रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया गया। रूपाहेड़ी के सचिव मिश्रीलाल मीना एवं प्रसविका सुश्री माया कंवर को यह पुरस्कार दिया गया। सेटेलाइट चाकसू की स्भ्ट श्रीमती ओमना अम्मा को पीपीआईयू सीडी निवेशन में प्रथम पुरस्कार दिया गया। वही ठिकरिया मीणान की आशा सहयोगिनी श्रीमती गलोल मीना को सर्वाधिक नसबंदी केस करवाने के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम में चाकसू ब्लॉक के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टॉफ ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित को जमकर बधाईयां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here