अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, लूटा हुआ कंटेनर एवं 50 लाख रुपए का सामान बरामद, दो गिरफ्तार

0
52

दूदू। दूदू थाना पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त टीम ने बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अन्तर्राज्यीय गैंग के दो बदमाशो को गिरफ्तार करने व लूटा हुआ कंटेनर तथा 50 लाख रुपये का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीमती सामान से भरे हुए ट्रकों को लूट कर सनसनी फैलाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का जयपुर ग्रामीण पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूदू थाना पुलिस और साईबर सैल की संयुक्त टीम ने अथक प्रयासों से रहीस ऊर्फ लंगड़ा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लूटे हुए कंटेनर सहित करीब 50 लाख रुपए कीमत के ऑटो पार्ट्स के सामान को बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि 10 जुलाई को गुड़गांव निवासी कंटेनर मालिक गौरव खन्ना ने पुलिस थाना दूदू पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसने अपने कंटेनर नंबर क्स्-01-ळब्-4650 का ओम लॉजिस्टिक कंपनी से अनुबंध कर रखा है। जिसके चलते 5 जुलाई को उसके चालक व परिचालक कोल्हापुर (महाराष्ट्र) औद्योगिक क्षेत्र से 50 लाख कीमत का ऑटो पार्ट्स का सामान भरकर भगोला (हरियाणा) के लिए रवाना हुए थे। परन्तु अज्ञात लुटेरों ने चालक व परिचालक को बंधक बनाकर रास्ते में पटक दिया और कंटेनर सामान सहित लूट कर फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद वृताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिहं के नेतृत्व में थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव द्वारा गहनता से छानबीन शुरु की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने दस दिन अथक प्रयास कर वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो मुलजिमो मोहसिन खान पुत्र ललन खान जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी बी-4 बेनीवाल धर्मकांटा रामगढ़ मोड़ जयपुर व करण पुत्र बुधाराम जैसवाल उम्र 26 साल निवासी प्लॉट नंबर 86 सीआरपी कॉलोनी गोनेर रोड जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार बदमाशो की निशादेही से लूटा हुआ कंटेनर व ऑटो पार्ट्स के सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना रहीश उर्फ लंगड़ा पुत्र ईशरा जाति मेव निवासी गुढावली पुलिस थाना उटावड जिला पलवल (हरियाणा) अभी फरार चल रहा है। जिसके विरुद्ध लूट, डकैती व जहर खुरानी के अनेकों मामले राजस्थान व हरियाणा में दर्ज हैं। सरगना रहीश ऊर्फ लंगडा का अनेकों सजायाफ्ता मुजरिमों से संपर्क होना सामने आया है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है। सराहनीय कार्य करने वाली टीम में सुरेश यादव थानाधिकारी दूदू, मनोज बेरवाल पुलिस निरीक्षक ( साईबर सेल प्रभारी), भजनाराम उप निरीक्षक दूदू, सायरमल हैड कानि. थाना दूदू, रामस्वरूप कानि. साईबर सेल, महेन्द्र कानि. साईबर सेल, सीताराम कानि. साईबर सेल, ताराचन्द कानि. साईबर सेल शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here